छबिलाल जोशी को काठमांडू लाया गया
काठमांडू, मंसिर ५ – सहकारी धोखाधड़ी के आरोप में कास्की पुलिस की हिरासत में रहे पूर्व डीआइजी एवम् गोर्खा मीडिया के पूर्वसंचालक छबिलाल जोशी को काठमांडू लाया गया है ।
जोशी के विरूद्ध काठमांडू जिला अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी की जिसके बाद उन्हें मंगलवार की शाम को ही हवाई जहाज से काठमांडू लाया गया । ये जानकारी जिला पुलिस परिसर काठमांडू के प्रमुख एसएसपी बसन्त रजौरे ने जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि –उन्हें कल ही लाया गया और अभी वें परिसर की हिरासत में हैं । अनुसन्धान का आवश्यक काम आज से ही शुरु होगा ।
पोखरा के सूर्यदर्शन सहकारी सहकारी की बचत गबन प्रकरण में असोज ६ गते जोशी को गिरफ्तार किया गया था । इसी बीच में रूपन्देही के सुप्रिम सहकारी के बचत के गबन में संलग्न होने का भी आरोप लगा है । इसलिए जिला अदालत के गिरफ्तार वारंट जारी के बाद उन्हें बयान के लिए रूपन्देही भी ले जाया गया था ।
इसके साथ ही काठमांडू जिला अदालत ने काठमांडू के स्वर्णलक्ष्मी सहकारी के बचत गबन आरोप में अनुसन्धान के लिए गिरफ्तार वारंट जारी की थी । इस में राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के सभापति रवि लामिछाने के विरुद्ध भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।
जोशी के बयान के बाद लामिछाने को भी काठमांडू लाने की तैयारी की जा रही है । इससे पहले कुमार रम्तेल से भी बयान लिया गया और उन्हें कास्की भेज दिया गया ।