जय गोविन्द बचत तथा ऋण सहकारी संस्था के पदाधिकारी सपरिवार निकला भारत भ्रमण पर
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जय गोविन्द तथा ऋण सहकारी संस्था के पदाधिकारी सपरिवार जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के 23के बार्डाध्यक्ष राघवेन्द्र साह की अध्यक्षता में 51सदस्यीय टीम भारत भ्रमण पर रविवार को जनकपुरधाम से प्रस्थान किया। बौद्ध गया, बनारस , मथुरा, बृंदावन,बरसाना,आगरा, दिल्ली, हरिद्वार, प्रयागराज, मनगढ कृपालु धाम, विन्ध्वासिनी, अयोध्या आदि तीर्थ स्थलों को दर्शन करेंगे। बार्डाध्यक्ष राघवेन्द्र साह ने कहा है कि नेपाल तथा भारत के बीच रोटी बेटी का संबंध है। जनकपुरधाम प्रभु राम का ससुराल है तथा जगत जननी माता सीता की जन्म भूमि हैं। जनकपुरधाम भी भारत के तीर्थ यात्री पहुंचे इसलिए उस तीर्थ स्थान के मेयर तथा पर्यटन पदाधिकारी से मिलकर बार्ता किया जाएगा। भारत यात्रा में उपाध्यक्ष योगेन्द्र साह, सचिव दीपेंद्र कुमार साह, कोषाध्यक्ष रमेश साह, प्रो.सुरेश साह राम नरेश साह, डा.सुरेश साहमैनेजर रूपेश झा सहित अन्य लोग शामिल हैं।