ठंढ़ ने दी दस्तक, दो सप्ताह में तापमान ५ डिग्री तक गिरा
काठमांडू, असोज २९ – नेपाल में मानसून बीत जाने के बाद अभी ‘पोस्ट’ मानसून चल रहा है । पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी वायु के साथ स्थानीय वायु के प्रभाव से देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है ।
मौसमविद् ने बताया है कि मानसून सीजन समाप्त होने के बाद पोष्ट मानसून चल रहा है । इसी के साथ ही ठंढ़ बढ़ भी रही है । असोज ११ और १२ गते के अविरल बारिश के बाद मौसम साफ होने लगी थी ।
मौसमविद के अनुसार असोज २७ गते नेपाल से मानसून पूर्णरुप में बाहर चला गया था । खुले आकाश होने से दिन में धूप आने लगी और शाम सुबह ठंढ़ भी महसूस होने लगी है । काठमांडू उपत्यका में पिछले एक सप्ताह में ठंढ क्रमिक रुप में बढ़ रही है । ये जानकारी जल तथा मौसम विज्ञान विभाग ने दी है ।
मौसमविद् के अनुसार असोज १५ गते काठमांडू के न्यूनतम तापक्रम २० डिग्रिसेल्सियस के आसपास थी । एक सप्ताह के बाद अर्थात् कल और आज न्यूनतम तापक्रम १६ डिग्री के आसपास देखा गया है । “काठमांडू में ठंढ़ निरन्तर रुप में बढ़ रही है”, मौसमविद् ने कहा “पिछले १५ दिन में तापक्रम धीरे धीरे घट रही है ।”महाशाखा के विवरण में रविवार काठमांडू के न्यूनतम तापक्रम १४.७ डिग्रिसेल्सिय पहुँच गई थी । सोमवार १६ डिग्रिसेल्सियस।
काठमांडू सहित देश के अधिकांश स्थान में तापक्रम घट रही है । मौसमविद् ने बताया कि दो सप्ताह में ५ डिग्री तापक्रम घटने के कारण ठंढ़ बढ़ गई है । चिसो पोस्ट मानसून के बाद सर्दी का मौसम शुरु होने से आवश्यक सतर्कता अपनाने की बात भी कही है ।
विभाग ने जानकारी दी है कि लुम्बिनी, सुदूरपश्चिम, कर्णाली और गण्डकी प्रदेश में पश्चिमी हवा का प्रभाव सामान्य और कोशी, मधेश और वागमती प्रदेश में आंशिक प्रभाव पड़ने के साथ ही स्थानीय हवा का भी आंशिक प्रभाव रहेगा ।
आज दिन में कोशी, वागमती और गण्डकी प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक बादल छाए रहेंगे । मौसम मुख्यतया साफ रहेगी । तीनों प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग के एक दो स्थानों में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है ।
रात के समय में भी कोशी प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग के एक दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है ।