दशमी के अवसर पर नेपाल पुलिस की निः शुल्क बस सेवा

काठमांडू, असोज २६ – नेपाल पुलिस ने जानकारी दी है कि विजयादशमी के अवसर में आज काठमांडू उपत्यका में निःशुल्क रूप में बस सेवा सञ्चालन किया है ।
केन्द्रीय पुलिस प्रवक्ता एवं पुलिस नायब महानिरीक्षक दानबहादुर कार्की ने जानकारी दी कि सार्वजनिक यातायात के साधन सीमित होने के कारण नागरिकों की यात्रा को सहज करने के उद्देश्य से आज दिनभर रिंग रोड के अंदर और बाहर दो बस निःशुल्क रूप में सञ्चालन किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि “आज टीका के दिन सार्वजनिक यातायात बहुत कम चलता है जिसके काम टीका के लिए आने जाने वाले लोगों तथा अन्य अत्यावश्यक काम के लिए आ जा रहे लोगों को समस्या होती है । इसलिए यह योजना लाई गई है ।”
प्रवक्ता कार्की ने बताया कि – एक बस पुलिस प्रधान कार्यालय नक्साल से छुटकर बालुवाटार, टिचिङ, चक्रपथ, नयाँ बसपार्क, बालाजु, स्वयम्भू, कलङ्की, बल्खु, सातदोबाटो, लगनखेल, जावलाखेल, थापाथली, माइतीघर, पुतलीसडक और जयनेपाल हॉल पहुँच कर पुनः उसी रुट से नक्साल वापस होगी । इसी तरह दूसरी बस नक्साल से छुटकर रातोपुल, गौशाला, एयरपोर्ट, कोटेश्वर, ठिमी, सल्लाघारी, सूर्यविनायक, चाबहिल, सुकेधारा, चक्रपथ, टिचिङ, बालुवाटार होते हुए पुलिस प्रधान कार्यालय नक्साल आएगी ।

Source : https://www.himalini.com/187276/10/12/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf