प्रधानमंत्री दैवी प्रकोप उद्धार कोष में ५१ लाख रुपये देने का मधेश प्रदेश सरकार से आग्रह
काठमांडू, असोज १८ – सत्ता गठबन्धनल ने मधेश प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वो प्रधानमंत्री दैवी प्रकोप उद्धार कोष में ५१ लाख रुपया दें ।
शुक्रवार हुई प्रदेश सत्ता गठबन्धन की बैठक में असोज १२ और १३ गते भारी वर्षा के कारण आए बाढ़, भूस्खलन से प्रभावित परिवार को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री दैवी प्रकोप उद्धार कोष में ५१ लाख रुपया देने का मधेश प्रदेश सरकार से आग्रह किया है ।
सत्ता गठबन्धन की इसी बैठक में प्रदेश सरकार के तहत संस्था, संयन्त्र और निकायों में राजनीतिक नियुक्तियों की संख्या, नियुक्त पदाधिकारी के कार्यवधि, कामकाज की प्रभावकारिता आदि विषय में अध्ययन, विश्लेषण और मूल्यांकन करने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है ।
मधेश प्रदेश सभा में लोसपा नेपाल के संसदीय दल के उपनेता उपेन्द्र महतो के संयोजकत्व में गठित इस समिति में नेकपा एमाले की ओर से प्रदेश के खेलकूद तथा समाजकल्याण मन्त्री प्रमोदकुमार जायसवाल, नेपाली कांग्रेस की ओर से ऊर्जा, सिँचाइ तथा खानेपानी मन्त्री शेषनारायण यादव और जनमत पार्टी की ओर से प्रदेशसभा सदस्य सञ्जयकुमार यादव सदस्य हैं ।