भारी बारिश और हवा के कारण विराटनगर एयरपोर्ट पर श्री एयर आधे घंटे तक आसमान में रुका रहा
भारी बारिश और हवा के कारण विराटनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग कुछ देर के लिए प्रभावित हुई है. इसके कारण काठमांडू से विराटनगर के लिए उड़ान भरने वाला श्री एयर का विमान करीब आधे घंटे तक आसमान में रुका रहा.
एयरपोर्ट नहीं खुलने के कारण विमान आसमान में ही चक्कर काटता रहा. आज सुबह जल्दी खुलने वाला हवाईअड्डा भारी बारिश और हवा के कारण 8 बजे के बाद बंद कर दिया गया था । बारिश कम होने के बाद साढ़े आठ बजे एयरपोर्ट खुला.
विराटनगर एयरपोर्ट प्रमुख सुभाष झा ने बताया कि एयरपोर्ट खुलने के बाद श्री एयर की फ्लाइट उतरी.
विराटनगर में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है. विराटनगर में हवाई अड्डे पर वर्षा मापने वाले स्टेशन ने पिछले तीन घंटों में 40.6 मिमी बारिश दर्ज की।