मंत्री प्रदीप यादव ने किया वीरगंज महानगरपालिका–३१ में भेडाहा नदी के क्षेत्रों का निरीक्षण

काठमांडू, असोज २८ – खानेपानी मंत्री प्रदीप यादव ने वीरगंज महानगरपालिका–३१ में भेडाहा नदी नजदीक बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है ।
इसी असोज ११ और १२ गते को हुए अविरल बारिश से आए बाढ़ ने नदी तटीय क्षेत्र के टोल और खेती योग्य जमीन में क्षति पहुँचाई है । आज उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में पहुँचकर निरीक्षण किया है । भेडाहा नदी के अनियन्त्रित बहाव ने विशेष कर इस्लामपुर और आसपास के बस्ती में खेतीयोग्य जमीन कटान कर बहुत बड़ी क्षति पहुँचाई है ।
इस क्रम में स्थानीय वासियों ने वर्षौ से नदी कटान और बाढ़ के जोखिम को देखते हुए दीर्घकालीन समाधान के लिए तटबन्ध निर्माण का आग्रह किया था ।
मंत्री यादव ने समस्या के दीर्घकालीन समाधान और पीडि़त परिवार को राहत सहयोग की व्यवस्था के लिए पहल करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की । उन्होंने कहा “ये मेरा निर्वाचन क्षेत्र में है । इसलिए यहाँ की समस्या समाधान करना मेरा ही दायित्व है । इसलिए यहाँ के निवासियों की शिकायत और मांग को गंभीरता के साथ लेकर दीर्घकालीन समाधान के लिए पहल करुँगा ।”
मंत्री यादव के साथ पूर्वप्रदेशसभा सदस्य जन्नत अन्सारी के साथ अन्य भी निरीक्षण में पहुँचे थे । अन्सारी ने कहा कि इस क्षेत्र की समस्या समाधान के लिए स्थानीय निकाय और सङ्घीय सरकार के बीच समन्वय आवश्यक है ।

Source : https://www.himalini.com/187389/12/14/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af