वुमेन्स साफ चैंम्पियनशिप – पाकिस्तान की टीम नेपाल पहुँची

काठमांडू, असोज २७ – वुमेन्स साफ चैंम्पियनशिप २०२४ में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की टीम नेपाल पहुँच गई है । वुमेन्स साफ चैंम्पियनशिप २०२४ काठमांडू पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है । पाकिस्तान की टीम रविवार की मध्य रात को ही नेपाल पहुँच गई है । पाकिस्तानी स्पोर्टस बोर्ड ने अन्तिम समय में स्विकृति दी । जिसके बाद टीम के नेपाल जाने का रास्ता खुल गया ।

बोर्ड स्विकृति देने में आनाकानी कर रही थी । बोर्ड के आनाकानी के बाद पाकिस्तान के भाग लेने को लेकर एक संदेह सा था । पाकिस्तान प्रतियोगिता के समूह ‘ए’ में हैं और उसका प्रतिद्वन्द्वी भारत और बंगलादेश है ।
गुरुवार को होने जा रहे उद्घाटन खेल में पाकिस्तान का सामना पाँच बार के चैंयम्पियन भारत से होगा । समूह ‘बी’ आयोजक नेपाल के साथ श्रीलंका, मालदीव और भूटान है । मालदीव की टीम सोमवार को काठमांडू पहुँचेगी ।
गत चैंपियन बांग्लादेश के साथ, भारत और श्रीलंका मंगलवार को पहुंचेंगे, जबकि भूटान का बुधवार को ही पहुंचने का कार्यक्रम है।

Source : https://www.himalini.com/187333/13/13/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa