साफ वुमन्स चैम्पियनशिप के लिए नेपाली टीम की घोषणा

काठमांडू, असोज २८ – घरेलू मैदान में आयोजन होने वाली साफ वुमन्स चैम्पियनशिप के लिए नेपाली टीम की घोषणा कर दी गई है । मुख्य प्रशिक्षक राजेन्द्र तामाङ ने सोमवार को २३ सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है । ये जानकारी एन्फा ने दी है । विदेश में खेल रही सावित्रा भण्डारी और रेखा पौडेल को भी समेट कर नेपाली टीम की घोषणा कर दी गई है । नेपाली टीम की कप्तानी गोलकिपर एन्जिला तुम्बापो सुब्बा को दी गई है । सातवें संस्करण के साफ वुमन्स चैंम्पियनशिप कात्तिक १ से लेकर १४ गते तक दशरथ रंगशाला में होगा ।
चैंम्पियनशिप में दक्षिण एशिया के सातों टीम नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत, भूटान और बंगलादेश सहभागी है । सहभागी टीम को दो समूह में विभाजन किया गया है । समूह ‘ए’ में विजेता बंगलादेश सहित भारत और पाकिस्तान है । समूह ‘बी’ में घरेलू टीम नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव है ।
चैंम्पियनशिप का पहला खेल भारत और पाकिस्तान बीच होगा । नेपाल अपना पहला मैच श्रीलंका के साथ कात्तिक २ गते खेलेगा ।
नेपाल लगातार तीसरी बार साफ महिला चैंम्पियनशिप का आयोजन कर रही है । इससे पहले सन् २०१९ में विराटनगर में पाँचवा संस्करण का आयोजन किया था । उसके बाद २०२२ में छठे संस्करण में काठमांडू में ही आयोजन किया गया था ।
इससे पहले बंगलादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत ने साफ महिला चैंम्पियनशिप का आयोजन किया था ।

Source : https://www.himalini.com/187395/16/14/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%2595