हांगकांग सिक्सेस– नेपाल ने हांगकांग को किया पराजित

काठमांडू, कार्तिक १६ – नेपाल ने शुक्रवार को तीन बार के चैंपियन इंग्लैंड को ६ विकेट से हराकर हांगकांग में २०वीं हांगकांग सिक्स में जीत हासिल की । नेपाल ने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ऐतिहासिक जीत हासिल करने में भी कामयाब रहा है ।
नेपाल को जीत के लिए ९८ रन बनाना था । जिसे नेपाल ने बिना किसी नुकसान के ही ४.२ ओवर में ९९ रन बनाया और मैच जीत लिया । नेपाल की जीत में कप्तान सन्दीप जोरा ने महत्वपूर्ण भूमिका रही । उन्होंने १२ बॉल में ५० रन बनाए । उन्होंने यह रन ४ चौके और ६ छक्के की मदद से बनाए ।
इसी तरह लोकेश बम ने ११ बॉल में २० रन बनाए । उन्होंने यह रन एक चौका तथा दो छक्के की मदद से बनाए ।
नेपाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया । इंग्लैंड ने ६ विकेट खोकर ९७ रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन कप्तान रवि बोपारा ने बनाए । उन्होंने १२ बॉल में ४९ रन बनाए । उन्होंने एक चौका और सात छक्के की मदद से यह रन बनाए । समित पटेल ने १७ बॉलमा ३९ रन बनाए ।
नेपाली गेंदबाजों में विवेक यादव और प्रतिश जीसी ने दो–दो विकेट लिए । इसी तरह नारायण जोशी और लोकेश बम के नाम भी एक एक विकेट आया । नेपाल प्रतियोगिता के समूह ‘बी’ में है । इस समूह के तीसरे टीम में ऑस्ट्रेलिया है । नेपाल और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शनिवार को खेला जाएगा ।

Source : https://www.himalini.com/188321/09/01/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2