राम लला मंदिर बनने की खुशी में जानकी मंदिर में 51हजार दीप जलायें गये
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । पांच सौ बर्ष के बाद अयोध्या में राम लला की मंदिर की खुशी में गुरुवार को दीपावली के अवसर पर जानकी मंदिर में 51हजार दीप जलाये गये। दीपोत्सव जानकी सेना द्वारा आयोजित किया गया था। दीपोत्सव का शुभारंभ जानकी सेना के अध्यक्ष राम स्वराज, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह तथा नेपाल जनता पार्टी के मधेश प्रदेश के अध्यक्ष शत्रुघ्न साह ने संयुक्त रूप से किया। दीपोत्सव में जनकपुरवासी ने भरपूर सहयोग किया।इधर दीपावली को लेकर जनकपुरधाम बाजार की छटा देखने लायक थी। सभी दूकानदार अपनेदूकान के आगे केला के पौधा तथा रंगोली सजाकर रौनक बढ़ाया था। जनकपुरधाम की सफाई को लेकर जनकपुरधाम उप महानगरपालिका भी वेहद सक्रिय थे। नगरपालिका के सफाईकर्मी के लिए काफी सक्रिय दिखे। मेयर मनोज कुमार साह स्वयं मोनेटरिंग कर थे। जनकपुरधाम की सफाई को लेकर राम युवा कमिटी, महावीर युवा कमिटी सहित कई क्लब भी सक्रिय दिखे। स्वच्छता अभियानी सेवक बैद्यनाथ साह भी जनकपुरधाम के विभिन्न चौक चौराहों पर कचरा को हटाने के लिए स्वयं तैनात थे।
दीपावली के अवसर पर जानकी मंदिर,राम मंदिर, संकटमोचन, बिहार कुंड स्थित सभी मठ मंदिर, अग्नि कुंड स्थित झूलन कुंज, सुंदर सदन सहित अन्य मठ मंदिरों में रामायण पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया गया था।