पहाड़ी इलाकों में बारिश तथा बर्फबारी की संभावना
काठमांडू, मंसिर १३ – पश्चिमी हवाओं का सामान्य प्रभाव होने से आज सुबह पहाड़ी भू–भाग में आंशिक बादल छाए हैं । बाकी भू–भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे । मौसम मुख्यतया साफ रहेगा ।
तराई भू–भाग के कुछ स्थानों में तथा पहाड़ी भू–भाग के कुछ स्थानों में कुहासा लगा है । जल तथा मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिन में कोसी, वागमती और गण्डकी प्रदेश के पहाडी भू–भाग में आंशिक बादल छाए रहेंगे । बाकी भू–भाग में आंशिक बादल के साथ मौसम मुख्यतया साफ ही रहेगा ।
कोसी, वागमती और गण्डकी प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग के एक दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है । उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भू–भाग के एक दो स्थानों में हल्की हिमपात की भी संभावना है ।
विभाग के अनुसार आज रात कोसी, वागमती और गण्डकी प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक बादल छाए रहेंगे । बाकी भू–भाग में मौसम मुख्यतया साफ ही रहेगा ।