प्रधानमंत्री ओली मंसिर १७ गते से चीन भ्रमण में जाएंगे
काठमांडू, कार्तिक १४ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली मंसिर १७ गते से चीन के भ्रमण में जाएंगे । प्रधानमंत्री कार्यालय के उच्च स्रोत अनुसार मंसिर १७ से २० गते तक प्रधानमंत्री ओली ने चीन की औपचारिक भ्रमण की तैयारी कर रहे हैं ।
भ्रमण के लिए चीन सरकार निमंत्रण भेज चुकी है । इसकी तैयारी परराष्ट्र मन्त्रालय कर रही है । स्रोत अनुसार प्रधानमंत्री के चीन भ्रमण से पहले परराष्ट्रमंत्री डां आरजु देउवा प्रधानमंत्री के भ्रमण की तैयारी के लिए चीन जाएंगी । प्रधानमंत्री कार्यालय के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री की चीन भ्रमण के औपचारिक तारीख तय हो चुकी है, चीन सरकार किसी कारण कारणवश तारीख में बदलाव कर सकती है नहीं तो वही तारीख रहेगी ।
चीन भ्रमण के क्रम में प्रधानमंत्री बेल्ट एन्ड रोड (बीआरआई)परियोजना को आगे बढ़ाने, किमाथाङ्का, कोरोला,हिल्सा नाका सुचारु करने के विषय में बातचीत होगी । बहुप्रतिक्षित सिगात्से–केरुंग–काठमांडू रेलवे के काम को तदारुकता देने,पोखरा एअरपोर्ट के ऋण मिनाहा तथा बीआरआई को अनुदान में परिणत करने के विषय में बातचीत होगी ।