हनुमान आराधना मंडल नेपाल का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न


जनकपुरधाम(नेपाल) । श्री हनुमान आराधना मंडल नेपाल द्वारा दो दिवसीय पंचम अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन जनकपुरधाम के हनुमानगढ़ी संपन्न गया ।इसका उद्घाटन विधायक रामाशीष यादव ने किया।इस अवसर पर प्रमुख अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म को बचाने के लिए सभी हिन्दू को जातिवाद, छुआछूत से उपर उठना होगा। विधायक श्री रामाशीष यादव ने कहा कि हमें बच्चों को शिक्षा करना होना।जव तक बच्चे शिक्षित नहीं होगा।तव तक सनातन का के बारे में नहीं जान सकता हैं।सनातन तथा संस्कृति की रक्षा के लिए शिक्षित होना अनिवार्य हैं। विधायक ने कहा कि हमें अन्य धर्म को सम्मान करते हुए अपनी धर्म को रक्षा करना होगा। उन्होंने कहा कि वलि प्रथा किसी शास्त्र में नहीं लिखा है।हम अपने जीभ के स्वाद के लिए वलि देते हैं। शिवशंकर साह की अध्यक्षता में शुरू दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के लिए दो हजार से अधिक हनुमान आराधना मंडल के सदस्यों की सहभागिता थीं।कार्यक्रम में विपत्ति मानव, दिनेश पूर्वे , अरुण यादव सहित कई लोगों ने विचार रखे।

Source : https://www.himalini.com/189569/20/24/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-2