अन्तरजातीय शादी करनेवाले १९ दम्पत्ति सम्मानित

काठमांडू, २७ नवम्बर । गोरखा जिला स्थित भीमसेन थापा गांवपालिका ने अन्तरजातीय शादी १९ दम्पत्तियों को सम्मान किया है । पालिका ने कहा है कि जातीय विभेद अन्त्य के लिए और अन्तर जातीय शादी–विवाह को प्रोत्साहन करने के लिए उन लोगों को सम्मानित किया गया है ।
पालिका के सामाजिक विकास शाखा के प्रमुख नारायण श्रेष्ठ ने कहा है कि कानून की नजर में जातीय विभेद अपराध है, तब भी व्यवहार में दलित और गैर दलितों के बीच विभेद है । उन्होंने आगे कहा है– ‘लेकिन कई युवा ऐसे हैं, जो जातीय विभेद को अनदेखा करते हैं और आपसी में शादी–विवाह करते हैं । उन लोगों को उत्साहित करने के लिए और जातीय विभेद मुक्त समाज निर्माण के लिए अन्तरजातीय शादी करनेवाले दम्पत्तियों को पालिका ने सम्मान किया है ।’
पालिका के सभी वडा निवासी और अन्तरजातीय शादी करनेवाले दम्पत्ति को इकठ्ठा कर पालिका ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजन किया था । कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए पालिका के प्रशासकीय अधिकृत रुलबहादुर आले ने कहा कि जातीय विभेद अन्त्य के लिए योगदान करनेवाले दम्पत्तियों को लक्षित कर विशेष कार्यक्रम संचालन की तैयारी भी हो रही है ।

Source : https://www.himalini.com/189739/15/27/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-2



Related Posts