अयोध्या में नेपाल सहित भारतीय दर्शनार्थियों की भीड़


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । अयोध्या में प्रभु राम की बाल छवि को दर्शन करने के लिए नेपाल तथा भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।श्री गोविन्द सहकारी संस्था की ओर से जनकपुरधाम वार्ड 23के बार्डाध्यक्ष के नेतृत्व में सहकारी संस्था के कार्यकारिणी पदाधिकारी तथा कर्मचारी के पूरे परिवार के साथ दो पत्रकार भी इस टीम में शामिल थे। पिछले शनिवार को भारत दर्शन पर निकली 54सदस्यीय टीम बनारस, विंध्यवासिनी देवी मंदिर, प्रयागराज, आगरा मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, ऋषिकेश होते हुए शुक्रवार की रात अयोध्या पहुंचे। कारसेवक पुरम में रूके। सुबह में सरयु स्नान कर राम लला कादर्शन करने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच राम लला का दर्शन हुआ। इतनी बढ़िया राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट द्वारा किया गया है। जगह जगह पानीकी व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था , स्वास्थ्य शिविर ।जो देखा दंग रह गया। नेपाल के दांग,मोरंग, कैलाली,नवलवरासी सहित कई नेपाल के कई जिलों से श्रद्धालु मिले। नेपाली टोपी,गले में किसी को नेपाली झंडा, नेपाली भाषा से पहचानने में देर न लगी।जो राम लला का दर्शन किए।सब प्रश्न दिखे। दांग से आए 82बर्षीय सपना तामांग ने कहा कि प्रभु राम को दर्शन भयो।मेरो इच्छा पूरा भयो।इसी तरह भारत के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु राम मंदिर की भव्यता,सोने की दरवाजा देखकर आपस में चर्चा करते दिखे। सभी को दर्शन करके जीवन धन्य हो गया।कोई बोल रहा था कि मोदी,योगी जी नहीं रहते मंदिर बनना असंभव था।

Source : https://www.himalini.com/187710/17/20/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be