एमाले ने दुर्गा चौधरी को पार्टी सदस्य से निलंबित किया

काठमांडू, मंसिर ११ – नेकपा (एमाले) के बाँके जिला कमिटी ने लुम्बिनी के प्रदेश सभा सदस्य दुर्गा चौधरी को पार्टी सदस्य से निलंबित कर दिया है ।
सांसद चौधरी को एमाले बाँके ने मंगलवार को पार्टी सदस्य से निलंबित कर प्रदेश और केन्द्रीय कमिटी को जानकारी दी है । सांसद चौधरी पर अध्यक्ष केपी शर्मा ओली, महासचिव शंकर पोखरेल को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है ।
बाँके जिला अध्यक्ष निरक गुरूङ ने बताया कि इस बारे में उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया था लेकिन उन्होंने संतोषजनक जबाव नहीं दिया जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है । गुरूङ ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी है ।
चौधरी २०७९ मंसिर में हुए प्रदेश सभा निर्वाचन में बाँके निर्वाचन क्षेत्र नम्बर १ के २ से निर्वाचित हुए थे । इससे पहले एमाले लुम्बिनी प्रदेश कमिटी के वे उपसचिव भी थे ।
गुरूङ ने बताया कि चौधरी ने पार्टी के नीति विपरीत गतिविधि किया था इसलिए उन्हें प्रदेश कमिटी से भी हटाया गया था । पिछले समय में उन्होंने मंसिर ७ में एमाले ने जो काठमांडू में जागरण सभा किया था उसके विरूद्ध में भी फेसबुक के साथ अन्य सामाजिक सञ्जाल में भी विरोध किया था ।

Source : https://www.himalini.com/189697/20/26/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25aa