दोषी पर कारवाई की जाए और मुझे न्याय मिलें

काठमांडू, मंसिर ११ – कोशी प्रदेश के पूर्व आन्तरिक मामला तथा कानून मंत्री लिलाबल्लभ अधिकारी ने बयान दिया है कि उन्हें जो जोड़ा गया है मानव तस्करी और दस्तावेज जालसाजी के मुद्दें के मामले में  तो उससे वो स्वयं पीडि़त हैं । उन्होंने कहा कि अब यही चाहता हूँ कि दोषी पर कारवाई की जाए और मुझे न्याय मिलें
जिला सरकारी वकिल कार्यालय काठमांडू ने उनपर मुद्दा नहीं चलाने का निर्णय कर लिया है । पूर्वमंत्री अधिकारी के साथ जापान के टोकियो स्थित नारिता विमानस्थल में पहुँचे दावा शेर्पा, जनक राई और कञ्चन देवकोटा विरुद्ध मुद्दा दायर किया है । पूर्वमंत्री के साथ वो भी जापान के नारिता विमान स्थल से ‘डिपोर्ट’ होकर काठमांडू वापस पहुँचे थे ।

Source : https://www.himalini.com/189684/19/26/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581