नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय नीति, अनुसन्धान तथा प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में १८ सदस्य हुए मनोनीत
काठमांडू, कार्तिक ६ – नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय नीति, अनुसन्धान तथा प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में १८ सदस्य मनोनीत हुए हैं । पार्टी के उपसभापति एवं प्रतिष्ठान के प्रमुख पूर्णबहादुर खड्का ने सोमवार पार्टी विधान की धारा ३६ (१) (ग) अनुसार सदस्यों को मनोनीत किया है । कांग्रेस के मुख्यसचिव कृष्णप्रसाद पौडेल के अनुसार बाजुरा के कविराज पण्डित, तनहुँ के जगदीशचन्द्र पोखरेल, गुल्मी के छन्दबहादुर पहराई, सिन्धुली के विजुला वर्मा, नुवाकोट के केदारनरसिंह के.सी और सोलुखुम्बु की रिना उप्रेती सदस्य में मनोनीत हुए हैं ।
इसी तरह धनुषा के वीरेन्द्र यादव, कास्की के डा. कृष्णप्रसाद पौडेल, झापा के भरत प्रसाई, भक्तपुर के कमल कार्की, सिन्धुपाल्चोक के बलदेव तिमिल्सीना, स्याङ्जा के डोलराज भुसाल, बागलुङ के प्रताप पौडेल, जाजरकोट के हजारी नेपाली (वादी), काठमांडू के विश्वदिप लामिछाने, रौतहट के नाहिदा परविन, कञ्चनपुर के भवानी पन्त और काठमांडू के अनार बस्नेत को उपसभापति खड्का ने प्रतिष्ठान के सदस्य में मनोनीत किया है । ये जानकारी मुख्यसचिव पौडेल ने दी है ।