संघीयता को मजबूत बनाना है तो प्रदेश सरकार को अधिकार देना चाहिएः कांग्रेस नेता कोइराला

शेखर कोइराला, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २४ अक्टूबर । नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय सदस्य डा. शेखर कोइराला ने कहा है कि वर्तमान सरकार राजनीतिक स्थिरता के लिए बनी है और इसके प्रति आम जनता की आशा और भरोसा भी है । प्रेस युनियन मोरङ द्वारा विराटनगर में आयोजित पत्रकार भेटघाट कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नेता कोइराला ने कहा कि वर्तमान सरकार को भी विकास निर्माण संबंधी काम को तीव्रता देनी चाहिए ।
नेता कोइराला ने यह भी कहा है कि कुछ राजनीतिक दल संघीयता को मजबूत बनाने में हिचक रहे हैं । उनका यह भी मानना है कि देश को विकसित करना है तो संघीयता भी आवश्यक है । उन्होंने कहा– ‘संघीयता मजबूत बनाना है तो प्रदेश सरकार को अधिकार देना चाहिए ।’ नेता कोइराला ने कहा कि वर्तमान सरकार के समक्ष अत्यन्त कम समय है, यही कम समय में जनअपेक्षा अनुसार काम भी करना है ।

Source : https://www.himalini.com/187896/15/24/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2598%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2588