सरकार अपने प्रतिद्वन्द्वी को खोज खोज कर उन्हें समाप्त कर रही है – प्रचण्ड
काठमांडू, कार्तिक ६ – नेकपा (माओवादी केन्द्र) के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि– सरकार अपने बचाव के लिए प्रतिद्वन्द्वी को खोज खोज कर उन्हें समाप्त करने में लगी है । मंगलवार को पार्टी कार्यालय पेरिसडाँडा में हुई बैठक में पार्टी के वागमती और विशेष प्रदेश समन्वय समिति तथा जनवर्गीय संगठन के इञ्चार्ज तथा अध्यक्षों की संयुक्त बैठक में उन्होंने यह टिप्पणी की है । बैठक में कात्तिक १० गते काठमांडू की जाने वाली जनप्रदर्शन और चेतावनी सभा की तैयारी को लेकर भी बातें हुई हैं ।
सोमवार को वो विपक्षी दलों की ओर से बालुवाटार में ज्ञापनपत्र सौंपने के लिए गए तब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ जो बातें हुई उन संवाद को भी उन्होंने सुनाया । उन्होंने यह भी बताया कि सरकार प्रतिपक्षी को खोज खोज कर खत्म कर रही है । उन्होंने कहा कि मैंने स्पष्ट कहा था कि गलती चाहे कोई भी करें चाहे माओवादी, कांग्रेस, एमाले कोई भी हो सभी को कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए । लेकिन आपने कांग्रेस और एमाले के नेताओं की गलती को देखकर भी उन्हें बचा रहे हैं । आप राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी को देखकर खोज रहे हैं और उन्हें खत्म कर रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि आपकी इसी हरकत को देखते हुए, एक पर एक नाजायज काम को देखते हुए जनता में सरकार विरोधी भावना बढ़ती जा रही है । उन्होंने कहा कि दल विभाजन सम्बन्धि अध्यादेश लाने का सरकार की जो षड्यन्त्र है वो जारी ही है ।