‘भ्रष्ट सरकार नहीं चाहिए’ का नारा लगाते हुए रास्वपा का विरोध प्रदर्शन जारी

काठमांडू, कार्तिक ७ – सभापति रवि लामिछाने की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी(रास्वपा) लगातार पाँच दिनों से विरोध कर रही है । आज पोखरा के सृजनाचोक से विरोध कार्यक्रम शुरु हुआ है । विरोध में सहभागी रास्वपा के नेता कार्यकर्ता ‘रवि को न्याय दे’, ‘राजनीतिक प्रतिशोध बन्द कर’, ‘सहकारी पीडि़त को न्याय दे’, ‘भ्रष्ट सरकार नहीं चाहिए’ आदि का नारा लगा रहे हैं ।
पोखरा के सूर्यदर्शन बचत तथा ऋण सहकारी संस्था आदि सहकारी से गोरखा मीडिया नेटवर्क में रकम लगाने के आरोप में शुक्रवार की शाम को काठमांडू से रवि गिरफ्तार किए गए । इसके बाद ही राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के नेताकार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रही है । शनिवार की सुबह उन्हें पोखरा ले जाया गया । जिसके बाद रास्वपा की शक्ति पोखरा केन्द्रीत हो गई है । शनिवार मानवअधिकार चौक, रविवार शहीदचोक में विरोध प्रर्दशन किया था । रविवार रास्वपा के समर्थकों ने निषेधित क्षेत्र में भी विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई थी ।

Source : https://www.himalini.com/187831/14/23/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f