कमला हैरिस ने अपना मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया

काठमांडू, असोज २७ – अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से २३ दिन पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस ने अपना मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया है । इसमें उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया गया है । कमला ने अपना फिटनेस रिकॉर्ड जारी कर रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प से भी मांग की है कि वे अपना हेल्थ रिकॉर्ड सार्वजनिक करें ।
उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प ये नहीं चाहते कि अमेरिकी लोगों को ये पता चले कि वे राष्ट्रपति बनने के लिए फिट हैं या नहीं।”
इस पर ट्रम्प की टीम ने उनके मेडिकल रिकॉर्ड जारी किए बिना बयान जारी कर कहा, “ट्रम्प की सेहत बिल्कुल ठीक है । कमला में राष्ट्रपति बनने का स्टैमिना नहीं हैं ।” डोनाल्ड ट्रम्प खुद को राष्ट्रपति बनने के लिए फिट मानते हैं उन्होंने बाइडेन को गोल्फ गेम के लिए चैलेंज भी किया था ।
हेरिस को कुछ चीजों से एलर्जी भी है । इसके चलते वे लगातार कोलोनोस्कॉपी कराती रहती हैं और अपना ध्यान रखती हैं । कमला के मेडिकल रिकॉर्ड जारी होते ही उनकी टीम ने एक्स पर लिखा था– अब तुम्हारी बारी डोनाल्ड ट्रम्प।

इससे पहले कमला ने एक रैली में ट्रम्प की मेंटल हेल्थ पर भी सवाल उठाए थे। कमला ने कहा था– वे कभी–कभी खो जाते हैं।
ट्रम्प ने बाइडेन को राष्ट्रपति पद के लिए मिसफिट घोषित कर दिया था । अब कमला हैरिस उसी स्ट्रैटेजी के तहत ट्रम्प को मिसफिट घोषित करना चाहती हैं। ट्रम्प ७८ साल के हैं । वे बाइडेन से सिर्फ ३ साल छोटे हैं।
अगर वे राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो अमेरिका इतिहास में प्रेसिडेंट बनने वाले सबसे बुजुर्ग शख्स होंगे । २०२० में बाइडेन जब अमेरिकी राष्ट्रपति बने तो उनकी उम्र ठठ साल थी।

Source : https://www.himalini.com/187336/14/13/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2