कार्तिक पूर्णिमा में श्रद्धालुओं ने नदी में लगायी डुबकी

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार की तड़के सुबह से लोग कमला नदी, दूधमती नदी,बछराजा नदी सहित अन्य पवित्र नदी तथा सरोवर में डुबकी लगा रहे हैं तथा मंदिरों में पूजा पाठ कर रहे हैं। कमला नदी के धनुषा जिला के पोरताहा के निकट दक्षिणी वाहिनी गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।इसी जयनगर,इनरवा में लोग डुबकी लगा रहे हैं। भगता भी नदी स्नान कर तांत्रिक शुद्धि करने के लिए कमला नदी में गये हैं।
इधर सुबह से ही जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए कतारबद्ध में लगे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जानकी मंदिर,राम मंदिर,रत्न सागर, बिहार कुंड, अग्नि कुंड अवस्थित सभी मठ मंदिर में अष्ठयाम तथा भंडारा का आयोजन किया गया है। कार्तिक पूर्णिमा में सुरक्षा के धनुषा जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह जगह स्वयं सेवक भी तैनात हैं तथा स्वास्थ्य शिविर में आयोजित किया गया है।

Source : https://www.himalini.com/189013/09/15/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a3%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0



Related Posts