जनसैलाव ने अश्रुपुरित नयनों से दी भारत के रतन को अंतिम विदाई,पंचतत्व में हुए विलीन

काठमान्डू10 अक्टुबर

गुरुवार को भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर किया गया। रतन टाटा का बुधवार देर रात 86 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया था।

रतन टाटा के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। इनमें से एक खास भी था. रतन टाटा का पालतू कुत्‍ता गोवा उनके काफी करीब था. पालतू कुत्‍ते गोवा ने उन्‍हें खास अंदाज में अंतिम विदाई दी है. रतन टाटा ने 11 साल पहले इस कुत्ते को गोवा की सड़क से लाए थे, इसलिए इसका नाम गोवा रखा गया था. रतन टाटा सबसे जायदा गोवा से ही प्यार करते थे.

श्मशान घाट पर मौजूद एक पुजारी ने बताया कि अंतिम संस्कार पारसी परंपरा के अनुसार किया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद दक्षिण मुंबई के कोलाबा में दिवंगत उद्योगपति के बंगले में तीन दिनों तक अनुष्ठान किए जाएंगे।

Source : https://www.himalini.com/187174/18/10/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25af