प्रवासी नेपाली मञ्च क्यानडा का अध्यक्ष में रमेश धिताल चयन हुये

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । प्रवासी नेपाली मञ्च क्यानडा के अध्यक्ष में रमेश धिताल तथा उनकी  अध्यक्षता में कार्यसमिति सर्वसम्मत से चयन हुआ है ।

कार्य समिति के उपाध्यक्ष में मदन अधिकारी, सचिव में सन्दीप पौडेल, उप–सचिव में कृष्ण पराजुली और बिमला कार्की चयन हुई हैं । प्रवासी नेपाली मञ्च क्यानडा का चौथा अधिवेशन ने सम्पूर्ण कार्यसमिति सर्वसम्मत से चयन हुआ है, निर्वाचन मण्डल के सचिब रबिन्द्रराज घिमिरे ने जानकारी दी है । 

इसी तर वह कार्य समिति २५ सदस्यीय है समिति के सदस्यों में लोक गुरुङ, केपी पन्त, सुदर्शन अधिकारी, सुजन खतिवडा, राजन पाईजा, दुर्गा केसी, अरबिन पौडेल, राजु भट्टराई, रिंकु भट्टराई, प्रकाश ढकाल, दिनेश विष्ट, महेश विष्ट, सुदर्शन सापकोटा, सुरेश भट्टराई, हिमाल अर्याल, तारा लामिछाने, उद्धिम न्यौपाने लगायत चयन हुये हैं । 

उदघाटन कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रवासी नेपाली मञ्च अन्तर्राष्ट्रीय कमिटी सचिवालय सदस्य तथा अमेरिका रिजन ईन्चार्ज प्रभुराम थापा, विशेष अतिथि प्रवासी नेपाली मञ्च अन्तर्राष्ट्रीय कमिटी सदस्य तथा महिला बिभाग सदस्य कुन्ती थापा, बिभाग उप–प्रमुख जानकी कार्की ने शुभकामना मन्तव्य व्यक्त किये थे । 

वह उद्धघाटन कार्यक्रम में एनआरएनए आईसीसी के सह–कोषाध्यक्ष अभिमन्यु बस्नेत, प्रवासी नेपाली मञ्च क्यानडा के सल्लाहकार संयोजक तथा पूर्व अध्यक्ष रमेश थापा, एनआरएनए आईसीसी सदस्य हेमराज पाण्डे, जीपी फाउन्डेसन के अध्यक्ष केपी निरौला, एनबीडीए के अध्यक्ष सुरेश गौतम, समाजसेवी सीता संग्रौला, एनआरएनए क्यानडा के उपाध्यक्ष किरोज श्रेष्ठ, महासचिव चन्दा अधिकारी, एनसीएनसी के अध्यक्ष दिनेश खतिवडा, एनसीसीएस के चेयर पर्सन डा. थमनाथ अधिकारी, नेपाल हाउस के अध्यक्ष भुमीराज घिमिरे, पीएनसीसी के चेयर पर्सन केदार बस्नेत, एनसीएचसी के अध्यक्ष लिला भण्डारी, टीएनएससी के अध्यक्ष रबिन्द्र लम्साल, एनपीआरसी के अध्यक्ष नेत्र भट्टराई, व्यावसायी डा.पुर्ण कंडेल, चितवन सोसाइटी के हरी भुसाल, एनआरएनए क्यानडा के पूर्व अध्यक्ष तथा रेडियो संचालक अनिल थापा, नेपाली जनसम्पर्क समिति के सुरेश रजौरे, लाली गुराँस स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष क्रीजल केसी लगायत लोगों ने अपनी अपनी बिचार रक्खे थे । 

अधिवेशन में भौगोलिक विविधता की कारण भौतिक रुप में उपस्थिति नहीं हो पायी सदस्यों को जुम मार्फत उपस्थिति की व्यवस्था की गई थी । जिस में ब्रिटिश कोलम्बिया से प्रवासी नेपाली मञ्च अन्तर्राष्ट्रीय समिति नेपाली लगानी प्रवर्द्धन विभाग सदस्य तथा एनआरएनए आईसिसी सदस्य भुवन खरेल, राजु भट्टराई, अल्वर्टा से सन्दिप पौडेल, अरबिन पोखरेल, रिंकु वाग्ले लगायत लोगों की उपस्थिति रही थी । प्रवासी नेपाली मञ्च क्यानडा के अध्यक्ष बिश्वम्भर घिमिरे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था वह कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बेदनिधि गौतम ने स्वागत मन्तब्य व्यक्त किया था ।

Source : https://www.himalini.com/189225/19/19/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%259e%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259a-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be