बाढ़ पीडि़तों को स्विस सरकार की सहायता
काठमांडू, असोज २२ – स्विस सरकार विकास सहयोग (एसडीसी)के आर्थिक सहयोग में हेल्भेटास नेपाल ने बाढ़ भूस्खलन पीडि़तों को राहत प्रदान की है ।
हेल्भेटास विशेष कर अपने कार्यक्षेत्र में बाढ़ तथा भूस्खलन से अत्यधिक प्रभावित स्थानों में राहत प्रदान कर रही है । हेल्भेटास ने प्रभावित क्षेत्रों के स्थानीय सरकार से समन्वय कर क्षति के प्रारम्भिक मूल्यांकन पूरा करने के बाद राहत वितरण की प्रक्रिया शुरु की है । वागमती प्रदेश के पनौती नगरपालिका में ५०० घरों के लिए आवश्यक खाद्यसामग्री, बरतन, व्यक्तिगत सफाई के सामग्री जैसे साबुन, स्यानिटरी पैड, ब्रस, पेस्ट, बिछाने और ओढ़ने के लिए चादर प्रदान किया है ।
इसी तरह कोसी प्रदेश के फिदिम नगरपालिका में ९५ घरों को खाद्यसामग्री, व्यक्तिगत सफाई के सामग्री, प्राथमिक उपचार किट और ३९० थान त्रिपाल वितरण किया है ।
हेल्भेटास ने जानकारी दी है कि कोसी के ही फालेलुङ गाँवपालिका में २९३ घरों को खाद्यसामग्री और ४० घरों को बरतन तथा सफाई के सामग्री के साथ ही ५८६ थान त्रिपाल वितरण किया है ।