माओवादी केन्द्र सुदूर पश्चिम ने ११२ नेताओं का कार्य विभाजन किया
काठमांडू, असोज ३० – नेकपा माओवादी केन्द्र सुदूरपश्चिम प्रदेश कमिटी ने ११२ केन्द्रीय सदस्यों का कार्य विभाजन तय किया है । प्रदेश इन्चार्ज गिरिराजमणि पोखरेल ने मंगलवार को प्रदेश, जिला, सदन, विभाग, जबस, मोर्चा में नेताओं के कार्यो का विभाजन किया है ।
इन्चार्ज पोखरेल के नेतृत्व में प्रदेश में कार्यरत केन्द्रीय सदस्यों का तीन सदस्य कार्यालय भी गठन किया गया है । जिसमें स्थायी कमिटी सदस्य खगराज भट्ट और सहइन्चार्ज बिना मगर है । सुदूरपश्चिम प्रदेश के १६ संघीय निर्वाचन क्षेत्र और ३२ प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में भी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है ।
प्रदेश से सम्बन्धित विभाग में संयोजन करने के लिए ३२ विभागों में जिम्मेदारी तय की गई है । जनवर्गीय सङ्गठन और जातीय मोर्चा से सम्बन्धित नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है ।
नेता गणेश बम के उपचार के लिए सभी केन्द्रीय सदस्य और केन्द्रीय निकाय के नेताओं से दो दो हजार जमा करने के लिए भी पोखरेल ने निर्देशन दिया है ।