मैं अभी भी थका नहीं हूँ, मैं परिवर्तन की लहर लाकर ही छोडूँगा – प्रचण्ड

काठमांडू,कार्तिक २४ – नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी केन्द्र) के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा है कि – मैं अभी भी थका नहीं हूँ । मैं परिवर्तन की लहर को लाकर ही छोडूँगा । उन्होंने यह भी कहा कि वें प्रत्यक्ष निर्वाचित राष्ट्रपति व्यवस्था के लिए मेची–महाकाली अभियान चलाएंगे ।
मकवानपुर के थाहा नगरपालिका में आज आयोजित योङ्ग कम्युनिष्ट लिग के दूसरे नगर सम्मेलन को सम्बोधित करते उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष निर्वाचित राष्ट्रपति से पाँच वर्ष तक के लिए स्थिर सरकार संचालन की जाए ताकि अस्थिरता का सवाल ही नहीं आए । प्रचंड ने बताया कि व्यवस्था परिवर्तन के शुरुआती दिनों से ही वें उक्त मुद्दें को उठाते आ रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार प्रधानमंत्री हुए तो ३० हजार तक का कर्जा माफ कर जनता को राहत दिया और अपनी दूसरी पारी में ब्राइट नेपाल की अवधारणा अनुरूप विद्युतभार कटौती की थी ।
उन्होंने कहा कि मैंने नेपाल के पूर्व–पश्चिम को जोड़ने के लिए मध्यपहाड़ी लोकमार्ग के काम को आगे बढ़ाया, और मैं अभी भी थका नहीं हूँ । मैं परिवर्तन की लहर को लाकर ही छोडूँगा ।
पूर्वप्रधानमंत्री एवं अध्यक्ष दाहाल ने मकवानपुर तथा थाहा नगर के कुछ विकास योजनाओं को प्रभावकारी बनाने का उल्लेख करते कहा कि बहुत सी योजनाएं माओवादी के ही पहल में आगे बढ़ाए जा रहे हैं । उन्होंने थानकोन–चित्लाङ–चन्द्रागिरी सड़क गणेशमान राजमार्ग स्तरोन्नति सहित पक्की सड़के बनाने, गाँव बस्ती बचाने कार्यक्रम में सहयोग के लिए पहल करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की ।

 

Source : https://www.himalini.com/188694/19/09/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%2581-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582