राम का तिलकोत्सव अयोध्या में 18नबंवर का होगा, जनकपुरधाम से जायेगा तिलक की सामग्री


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । प्रभु राम का तिलकोत्सव इस बार अयोध्या में 18नवंवर को यह होगा। प्रभु श्री राम के ससुराल जनकपुरधाम से तिलक लेकर 16 नबंवर को 501भार के साथ 251लोग दर्जनों गाड़ी के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा।गढी माई होते हुए तिलकोत्सव में शामिल लोग रात्रि विश्राम करेंगे।17नवंवर को तिलकोत्सव में शामिल लोग अयोध्या पहुंचेंगे।18तारीख को प्रभु श्री राम का तिलकोत्सव आयोजित किया जाएगा। तिलकोत्सव कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा द्वारा आयोजित किया गया है। शनिवार को संतोष साह साह की अध्यक्षता में जानकी मंदिर में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में मधेश प्रदेश के शिक्षा मंत्री रानी शर्मा, जानकी मंदिर के महंत श्री राम तपेश्वर दास वैष्णव,जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत श्री राम रोशन दास वैष्णव, विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के उपाध्यक्ष रघुनाथ साह, जनकपुरधाम कै मेयर मनोज कुमार साह, जनकपुरधाम वृहत्तर विकास क्षेत्र परिषद के अध्यक्ष शीतल साह,जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी,मारवाड़ी सेवा समिति जनकपुरधाम के अध्यक्ष निर्मल चौधरी ,राम युवा कमिटी के अध्यक्ष सरोज कुमार साह, महावीर युवा कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
तिलकोत्सव में 501भार जाएगा। प्रभु श्री राम के लिए पोशाक, आभूषण,मकान,तरह तरह के मिष्ठान,मेवा ,फल आदि शामिल होंगे। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत श्री राम रोशन दास वैष्णव ने कहा कि यह आयोजन प्रथम वार किया जा रहा है। इससे अयोध्या तथा जनकपुरधाम का संबंध और मजबूत होगा। तिलकोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को भी शामिल हेतु न्योता भेजा गया है।

Source : https://www.himalini.com/188698/18/09/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be