रास्वपा ने अपने नेता तथा कार्यकताओं से किया आग्रह जल्द से जल्द पोखरा ‘मुभ’ करें

काठमांडू, कार्तिक ४ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी ने अपने नेता तथा कार्यकताओं से किया आग्रह करते हुए कहा है कि वे सभी जल्द से जल्द पोखरा के लिए ‘मुभ’ करें ।
साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश जारी की है कि प्रत्येक जिला से कम से कम सौ कार्यकर्ता पोखरा पहुँचे ।
सभापति रवि लामिछाने की गिरफ्तारी के बाद विरोध के लिए रास्वपा ने नेता तथा कार्यकर्ताओं को पोखरा की सड़क पर उतारा है । केन्द्रीय सचिवालय के निर्देशन अनुसार प्रदेश कमिटी अधीनस्थ ने सन्देश प्रवाह किया है । शनिवार की मध्यरात को अधीनस्थ पार्टी संरचना को मैसेज कर यथासंभव कम से कम १०० लोगों को पोखरा पहुँचने को कहा गया है ।
मध्यरात को प्रसारित संदेश में कहा गया है कि ‘जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्द कम से कम प्रत्येक जिला से १०० लोगों को पोखरा भेजे । केन्द्रीय पार्टी सचिवालय का निर्देशन अभी कुछ देर पहले ही सूचना प्राप्त हुई है । सूचना में कहा गया है कि लोगों से हार्दिक अनुरोध है कि वें जिला केन्द्रीत कार्यक्रम के बजाए पोखरा में उपस्थित हो । कार्यकर्ताओं को भेजे गए सन्देश में उन्होंने जल्द से जल्द पोखरा ‘मुभ’ करने का आग्रह किया है ।
लामिछाने को आज अदालत में पेश किया जा रहा है । लामिछाने की गिरफ्तारी को लेकर हो रहे विरोध में काठमांडू और पोखरा में शनिवार रास्वपा ने विरोध प्रदर्शन किया था । रास्वपा ने आज भी पोखरा में विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा है ।

Source : https://www.himalini.com/187694/11/20/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595