विश्वकप लीग–२ नेपाल ने स्कॉटलैंड को किया पराजित

काठमांडू, कार्तिक १४ – विश्वकप लीग–२ अन्तर्गत स्कॉटलैंड विरुद्ध के खेल में नेपाल ने जीत हासिल की है । इसे पहले सात खेल में लगातार नेपाल की हार हुई थी । नेपाल ने स्कॉटलैंड को हराकर महत्वपूर्ण २ अंक हासिल की है
इसी के साथ ही नेपाल   १० खेल में से ४ अंक ही बना पाई । अमेरिका के डालस स्थित ग्रान्ड प्रेरी क्रिकेट मैदान में टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया और  नेपाल के सामने स्कॉटलैंड ने जीत के लिए १५४ रन का लक्ष्य रखा । जबाव में नेपाल ने उक्त लक्ष्य २९.५ ओवर में ५ विकेट खोकर पूरा कर पाँच विकेट से जीत हासिल की । नेपाल की ओर से आरिफ शेख ने ५१ रन नॉटआउट अर्धशतकीय पारी खेली । गुल्सन झा ने भी २५ रन बनाए और अविजित रहे । अनिल साहा ने १३ रन बनाए, आसिफ शेख ने २१ रन बनाए । कुशल भुर्तेल ने  २५ रन बनाए ।
स्कॉटलैंड के लिए ब्राड क्युरी, मार्क वाट और ज्याक जार्भीस ने १–१ विकेट लिए, और ब्रान्डन म्याकमुलेन ने २ विकेट लिए । बल्लेबाजी करने पहले उतरे स्कॉटलैंड ने ४१.४ ओवर में १५४ रन बनाए और ऑल आउट हुए । उसके लिए लागि मार्क वाट ने सर्वाधिक ३४ रन बनाए । उनके अलावे माइकल जोनेस और कप्तान रिचि बेरिङटन ने १९–१९ रन बनाए । ब्रान्डन म्यामुलन ने १६ रन और माइकल लिस्क ने १४ रन बनाए ।
नेपाल के लिए सन्दीप लामिछाने ने सर्वाधिक ३ विकेट लिए । करण केसी, सोमपाल कामी और गुल्सन झा ने भी २–२ विकेट लिए । आरिफ शेख के हिस्से १ विकेट आया ।

Source : https://www.himalini.com/188220/07/30/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2597-%25e0%25a5%25a8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d