साफ वुमेन्स चैंम्पियनशिप– आज बंगलादेश और भूटान, नेपाल और भारत बीच मुकाबला
काठमांडू, कार्तिक ११ – काठमांडू में जारी साफ वुमेन्स चैंम्पियनशिप अन्तर्गत आज से सेमिफाइनल चरण का खेल शुरु किया जा रहा है । सेमिफाइनल में आज दो खेल होंगे । एक बंगलादेश और भूटान का दूसरा नेपाल और भारत बीच मुकाबला होगा ।
दशरथ रंगशाला में नेपाल और भारत के बीच का खेल शाम साढ़े ६ बजे होगा । महिला साफ में भारत पाँच बार का चैंम्पियन है तो नेपाल के साथ यह पांचवां मुकाबला है ।
इससे पहले के संस्करणों में चार बार तक के मुकाबले में नेपाल ने एक बार भारत को हराया है । सन् २०२२ के खेल में नेपाल ने भारत को १–० गोल से पराजित किया था । इससे पहले सन् २०१९, २०१७ और २०१४ में नेपाल पराजित हो चुका है ।
नेपाल के समूह विजेता बनने के साथ ही सेमिफाइनल में भारत के साथ मुकाबला होगा यह तय था । समूह चरण में नेपाल अपराजित रहा । नेपाल ने ले दो जीत और १ बराबरी खेलकर ७ अंक जोड़कर ७ अंक बनाया था । नेपाल के समूह में रहे भूटान ने भी २ जीत और १ बराबरी खेल खेलकर ७ अंक बनाए थे ।