अधिकारी पर छानबीन करने के लिए सरकार से एमाले ने किया आग्रह

काठमांडू,कार्तिक २४ – नेकपा एमाले ने कोशी प्रदेशसभा सदस्य तथा निवर्तमान मंत्री लिलाबल्लभ अधिकारी पर छानबीन करने के लिए सरकार से आग्रह किया है ।
शनिवार हुए एमाले सचिवालय की बैठक में यह निर्णय लेते हुए सरकारी निकाय से यह आग्रह किया है कि अधिकारी पर जो आरोप लगे हैं उनके वस्तुनिष्ट, तथ्यपरक और गम्भीर छानबीन की जाए । ये जानकारी उपमहासचिव प्रदीप ज्ञवाली ने दी है ।
उन्होंने कहा कि –राज्य की निकाय उन पर लगे सभी आरोप के वस्तुनिष्ट, तथ्यपरक और गंभीर छानबीन करें, इस छानबीन में पार्टी की ओर से भी सहयोग किया जाएगा ।
कोशी प्रदेश के तत्कालिन आन्तरिक मामला मंत्री अधिकारी मंत्रिपरिषद से बिना भ्रमण स्वीकृत के ही जापान चले गए थे । उनके साथ और तीन लोग जापान गए थे । मानव तस्कर की योजना अनुसार मंत्री के जापान पहुँचने की बात को लेकर विरोध किया गया । इस विरोध के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था । ज्ञवाली ने बताया कि एमाले ने १६ मंसिर में होने वाले स्थानीय तह उपनिर्वाचन में पार्टी के उम्मीदवार को विजयी कराने की सम्पूर्ण सामर्थ्य लगाए जाने का निर्णय लिया है ।

 

Source : https://www.himalini.com/188691/18/09/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587