अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन में अजय राई निर्वाचित

काठमांडू, असोज २९ – इन्टरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्कस फेडेरेशन की ४६ वें विश्व कांग्रेस की इलेक्टोरल बैठक में नेपाल के अजय कुमार राई को विश्व कार्य समिति के सदस्य के रुप में पुनः निर्वाचित किया गया है ।
अक्टूबर १३ से शुरु हो रही इन्टरनेशनल ट्रान्सपोर्ट वर्कस फेडेरेशन लंदन की बैठक में राई को आगामी पाँच वर्ष अर्थात् सन २०२९ तक के लिए निर्वाचित किया गया है । विश्व स्तर में यातायात की ओर से ट्रेड यूनियन क्षेत्र में क्रियाशील १२८ वर्ष पुराने उक्त संस्था ने नेपाल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव राई को पुनः निर्वाचित किया है ।
फेडेरेशन ने सन् २०१८ में सिंगापुर में सम्पन्न वर्ल्ड कांग्रेस में पहली बार नेपाल से राई को ही विश्व कार्य समिति सदस्य में निर्वाचित किया था ।
लंदन में इसका मुख्यालय है । इस फेडरेशन का १४९ देश में संजाल है । लगभग दो करोड़ सदस्य रहे इस फेडेरेशन में नागरिक उड्डयन, पानी जहाज, रेल्वे, सड़क, बन्दरगाह, पर्यटन, शहरी यातायात करके नौ क्षेत्र के श्रमिकों का समावेश है ।
निर्वाचित राई लगभग ३२ वर्ष से नेपाल के श्रमिक आन्दोलन में क्रियाशील हैं । नेपाल के श्रमिकों के मुद्दें को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में आवाज उठाते आ रहे राई नेपाल यातायात मजदूर संघ के प्रमुख सलाहकार भी हैं ।

Source : https://www.himalini.com/187429/12/15/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2582