आज से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली का निर्यात
आज नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली का निर्यात किया जाएगा. इसका उद्घाटन वर्चुअली तीनों देशों के ऊर्जा मंत्री संयुक्त रूप से करेंगे।
इसके बाद आज रात 12 बजे तक 40 मेगावाट बिजली नेपाल से बांग्लादेश स्थानांतरित कर दी जाएगी और नेपाल और बांग्लादेश के बीच बिजली का व्यापार आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगा.
नेपाल, भारत और बांग्लादेश के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते के मुताबिक 15 जून से 15 नवंबर तक नेपाल से बांग्लादेश को बिजली निर्यात की जाएगी. लेकिन कल निर्यात करने के बाद इस वर्ष (वर्ष 2024) बिजली निर्यात नहीं की जायेगी। नेपाल विद्युत प्राधिकरण के अनुसार, उसके बाद 15 जून 2025 से निर्यात फिर से शुरू हो जाएगा।
प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक कुलमान घीसिंग ने कहा कि यह नेपाल के बिजली कारोबार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘यह भारत से अलग होकर भी नेपाल के बिजली व्यापार की क्षमता दिखाने का एक मजबूत तरीका है। इससे नेपाल में ऊर्जा कारोबार में काफी संभावनाएं दिखी हैं।