डेंगू नियन्त्रण के लिए सभी मिलकर काम करें – प्रधानमन्त्री ओली

काठमांडू, कार्तिक ९ – प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने डेंगू नियन्त्रण में लगने के लिए समाज के सभी वर्ग से अनुरोध किया है । प्रधानमंत्री ओली ने आज दिए विडियो सन्देश में देश के कुछ जिलों में डेंगू का प्रभाव बहुत ज्यादा है और इसके नियन्त्रण में सभी को लगना है ।
प्रधानमन्त्री हरेक शुक्रबार की सुबह १०ः०० बजे ‘खोज र नष्ट गर’ अभियान देशव्यापी रूप में सञ्चालन करने के लिए सङ्घीय, प्रदेश तथा स्थानीय तह के सरोकार वाले निकाय, निजामती कर्मचारी, सुरक्षा निकाय, शिक्षण संस्था, सामाजिक अभियंता के साथ ही समाज क सभी वर्ग को सक्रिय सहभागिता के लिए आग्रह किया है ।
ओली ने कहा कि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए, चूंकि मच्छरों का प्रजनन स्थल वह स्थान है जहां पानी जम जाता है, ऐसे स्थानों की पहचान की जानी चाहिए और मच्छरों के लार्वा और प्यूपा को नष्ट किया जाना चाहिए ।
संदेश में ओली ने कहा कि ‘जब नागरिक स्वस्थ होंगे तभी समृद्ध नेपाल निर्माण सम्भव है , इसलिए डेंगू नियन्त्रण के इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से आग्रह किया है और कहा कि सभी अपने अपने जगहों से सहयोग करें ।

Source : https://www.himalini.com/187962/12/25/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad