देश और जनता के हित के लिए व्यक्तिगत स्वार्थ का त्याग करना चाहिए– युवराज ज्ञवाली

काठमांडू, मंसिर ४– नेकपा (एमाले) के उपाध्यक्ष युवराज ज्ञवाली ने कहा है कि देश और जनता के हित के लिए व्यक्तिगत स्वार्थ का त्याग करना चाहिए ।
नेकपा (एमाले) क्षेत्रीय समन्वय कमिटी क्षेत्र नं २, दाङ के घोराही में आयोजित किए गए एक कार्यकर्ता सभा में बोलते हुए उपाध्यक्ष ज्ञवाली ने कहा कि कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को अध्ययनशील, गतिशील, इमानदार और मेहनती होना चाहिए । उन्होंने कहा कि आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन के लिए सभी को एकताबद्ध होना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि अभी देश की प्रमुख समस्या भ्रष्टाचार है । उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ताओं से यह आग्रह किया कि वें किसी तरह के भ्रष्टाचार में संलग्न नहीं हों ।

Source : https://www.himalini.com/189196/08/19/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%258d