नेपालगंज में बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव श्री मद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ प्रारम्भ

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.९ रामलीला मैदान में प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट निर्माण हेतु सहयोगार्थ शुरु हुआ बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव श्री मद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में कार्तिक २३ गते शुक्रवार पहले दिन में करीव ८ लाख आर्थिक संकलन हुआ है ।

बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव श्री मद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ के वाचन शिरोमणी पं दीनबन्धु पोखरेल के प्रमुख वाचन में श्रीमदभागवत कथा वाचन प्रारम्भ हुआ है । 

प्रवचन के क्रम में पं दीनबन्धु पोखरेल ने अन्य समय में हुआ  महायज्ञ से नेपालगञ्ज नगरी में हो रही इस बार की महायज्ञ की महत्व विशिष्ठ प्रकार की रही है बताया ।

उन्हों ने जीवन की अन्तिम गन्तब्य को सार्थक और सुखमय बनाने की उद्देश्य से महायज्ञ की आयोजन किया गया है बताया । इस लिये इस बार महायज्ञ एक विशेष महत्व रही है । इस यज्ञ में किया दान किया गया रकम अपने अन्तिम गन्तब्य बनाने के लिये है इस लिये  दिल खोलकर सभी लोगों को दान करने के लिये आग्रह किया है ।

वैकुण्ठधाम निर्माण हेतु के पहले कथावाचन के दिन में दाताओं से ७ लाख ३८ हजार ४ सौ १६ रुपैयाँ दान प्राप्त हुआ है श्री मद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ मुल समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने जानकारी दी । पहले दिन के यज्ञ में पद्मा केसी ने २ लाख २ हजार १ सौ १ रुपैयाँ, डा. कीर्तिपाल सुवेदी ने १ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ, शाश्वत आचार्य स्मृति प्रतिस्थान की ओर से ५१ हजार प्रदान किया गया है ।

इसी तरह श्री मद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ डा प्रकाश बहादुर थापा की ओर २ लाख २२ हजार २ सौ २२, टोपबहादुर थापा की ओर १ लाख ११ हजार १ सौ ११, निरु रेग्मी की ओर १ लाख ११ हजार १ सौ ११ और ललित रौनियार की ओर से २५ हजार रुपैया दान करने की घोषणा किया है कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने जानकारी कराया ।

शिरोमणी पं दीनबन्धु पोखरेल प्रवचन के बीच में उन के संगीत मण्डली की ओर विभिन्न आलङ्कारिक नाट्य प्रदर्शन भी किया गया था ।

इसी तरह प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट निर्माण कार्य हेतु  सहयोगार्थ नेपालगन्ज में आयोजन किया गया वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव के पहले दिन महोत्सव स्थल रामलीला मैदान से शोभा कलश यात्रा निकाली थी ।

सुबह ११ बजे महोत्सव स्थल रामलीला मैदान से विभिन्न प्रकार की झाँकी सहित की शोभा कलशयात्रा निकाली थी ।

वह शोभा कलश यात्रा रामलीला मैदान से शुरु होकर भेरी अस्पताल होते हुये, गणेशमान चौक, विपी चौक, धम्बोझी चौक होकर, सेतु बिक चौक होते हुये दक्षिण की ओर त्रिभुवन चौक, रानी तलाव होकर पुनः कथा स्थल रामलीला मैदान में पहुँचकर समापन हुआ था  वह वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव मूल समारोह समिति के प्रचारप्रसार संयोजक हेमन्त कर्माचार्य ने बताया ।

हेमन्त कर्माचार्य के अनुसार, कलशयात्रा समापन की साथ महोत्सव उद्घाटन हुआ था । वह महोत्सव में संगीतमय कथा वाचन के लिये नेपालगञ्ज आये हुये शिरोमणी पं दीनबन्धु पोखरेल शोभायात्रा में समेत सहभागी रहे थे । इसी तरह नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.१२ बेलासपुर स्थित रेडियो कृष्णसार एफ.एम. द्वारा सञ्चालित घर अंगना कार्यक्रम की सञ्चालिका द्वय ( सखी) चन्दा सिंह और सन्ध्या शर्मा, कशौंधन बैश्य समाज महिला मञ्च की अध्यक्ष सरिता बैश्य, उपाध्यक्ष सोनाली बैश्य, सुशीला बैश्य, आराधना बैश्य, अल्पना बैश्य, ज्योति बैश्य, संगीता बैश्य और मधु सोनकर, गीता कौशल, सीता मेडम लगाायत विभिन्न जगह की महिलाएँ क्लशयात्रा में सहभागी थी । कार्तिक २२ गते से शु हुआ श्रीमद्भागवत ज्ञानमहायज्ञ कार्तिक ३० गते तह चलेगा ।  

Source : https://www.himalini.com/188680/17/09/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a3%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae