नेप्से ३१.४८ अंक की बढ़ोतरी, आज तीन अरब ६ करोड़ २३ लाख का कारोबार
काठमांडू, असोज २९ – दशमी समाप्त होने के बाद आज पहले ही दिन शेयर कारोबार नेप्से परिसूचक ३१.४८ अंक की वृद्धि के साथ बंद हुआ है । आज नेप्से परिसूचक १.१७ प्रतिशत बढ़कर २६९९.६६ अंक पर बंद हुआ ।
आज २०५ कम्पनी के शेयर मूल्य में वृद्धि हुई है । वहीं ३२ कम्पनी के शेयर मूल्य में कमी आई है । ६ कम्पनी के शेयर मूल्य स्थिर है ।
आज तीन अरब ६ करोड़ २३ लाख रुपये का शेयर का कारोबार हुआ है । आज जानकी फाइनान्स कम्पनी और मिथिला लघुवित्त वित्तीय संस्था का सेयर मूल्य में १० प्रतिशत की वृद्धि हुई है । मिड सोलु हाइड्रोपावर के शेयर मूल्य में १० प्रतिशत की कमी आई है ।
मंगलवार को कारोबार में आए १३ में से उत्पादन तथा प्रशोधन समूह के परिसूचक को छोड़कर सभी समूहों के परिसूचक में वृद्धि हुई है । उत्पादन तथा प्रशोधन समूह के परिसूचक ०.२२ प्रतिशत घट गया । फाइनान्स समूह का परिसूचक सर्वाधिक वृद्धि हुई है । इस समूह का परिसूचक ४.६१ प्रतिशत वृद्धि हुई है ।