प्रधानमंत्री ओली ने दी छठ की शुभकामना
काठमांडू, कार्तिक २२ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने छठ पर्व के अवसर में अपनी शुभकामना व्यक्त की है । प्रधानमन्त्री ओली ने सामाजिक संजाल द्वारा सभी में शुभकामना व्यक्त करते कहा है कि प्रकृति, मनुष्य और अन्य जीवों का अस्तित्व सूर्य से जुड़ा है ।
प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने प्राचीन समय से ही सूर्य को इष्टदेव के रूप में पूजा है । उन्हीं से सिखकर हम आज की सूर्य की उपासना करते हैं ।
“छठ पर्व सूर्य की उपासना करके मनाया जाता है, आज प्रकृति, मनुष्य और अन्य जीवों का अस्तित्व सूर्य से जुड़ा है । समय की माप सूर्य के चारों ओर ग्रहों के घूमने से शुरू हुई ।
छठ पर्व के अवसर में शुभकामना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ओली ने सामाजिक संजाल फेसबुक में लिखा है “हमारे पुर्खा प्राचीन समय से ही सूर्य को आदिदेव के रूप में पूजा करते आए हैं । सूर्य की उपासना कर मनाने वाले इस पवित्र पर्व छठ के अवसर में सभी को शुभकामना ।”