राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष दाहाल ने किया आईपीयू अध्यक्ष और महासचिव से शिष्टाचार मुलाकात
काठमांडू, असोज २९ – राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष नारायणप्रसाद दाहाल ने अन्तर व्यवस्थापिका संघ के अध्यक्ष डा. तुलिया अक्सन एवं महासचिव मार्टिन चुङगोङ से शिष्टाचार मुलाकात की है ।
इस मुलाकात में नेपाल के संघीय संसद और अन्तर व्यवस्थापिका संघ के साथ आपसी सहकार्य, सहयोग आदान प्रदान, लोकतन्त्र के लिए संसदीय भूमिका आदि विषयों में बातचीत हुई है ।
मुलाकात में अध्यक्ष दाहाल ने कहा कि आईपीयू के विभिन्न सभा तथा कार्यक्रमों से लोकतन्त्र, मानवअधिकार, लैङ्गिक समानता, युवा सशक्तीकरण, दीर्घकालीन विकास आदि के सवाल में संवाद, सहकार्य और असल अभ्यासों के आदान प्रदान से संसदीय भूमिका को प्रभावकारी बनाने में सहयोग पहुँचाती है । उस अवसर पर उन्होंने आईपीयू से सीधे संपर्क में रहने और उसके सचिवालय में नेपाल की भागीदारी के बारे में सोचने को कहा ।
इस अवसर में अन्तर व्यवस्थापिका संघ के अध्यक्ष डा. तुलिया अक्सन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल विगत से ही आईपीयू में सक्रिय सहभागिता जताती आई है ।