सेना कर रही है क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत
काठमांडू, असोज २२ – नेपाली सेना ने क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत कर पुनः सञ्चालन करने का अभियान शुरु कर दिया है । असोज के दूसरे सप्ताह में हुए अविरल वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त राजमार्ग, रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण पक्के पुल और ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए छः हजार जनशक्ति को तैनात किया जा रहा है । ये जानकारी नेपाली सेना के प्रवक्ता सहायक रथी गौरव कुमार केसी ने दी ।
जल तथा मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के साथ ही सेना ने १४ हजार जनशक्ति विपद् प्रतिकार्य में काम करने के लिए तैयार किया था । उन्होंने बताया कि विपद् प्रभावित जिलों में काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर के साथ ही काभ्रेपलाञ्चोक, सिन्धुपाल्चोक, मकवानपुर, सिन्धुली, रामेछाप और पाँचथर में तत्काल खोज तथा उद्धार में लगे हैं ।
बिपी राजमार्ग, अरनिको राजमार्ग, मध्यपहाडी लोकमार्ग, त्रिभुवन राजपथ और पृथ्वी राजमार्ग के साथ ही अन्य राजमार्ग तथा ग्रामीण सड़क, दो जिलाओं को जोड़ने वाली पक्के पुलों का निर्माण कर यातायात संचालन करने के लिए सेना के प्राविधिक सहित के जनशक्ति को काम में लगाया गया है ।
प्रवक्ता केसी ने कहा कि पहले चरण में खोज, उद्धार और राहत का काम सम्पन्न होने के साथ ही प्राथमिकता निर्धारण कर पुनःनिर्माण और पुनःस्थापना में सङ्गठन ने जनशक्ति को काम में लगाया है ।