आज काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ८ डिग्री सेल्सियस

काठमांडू, मंसिर १० – पिछले कुछ समय से देशभर का तापक्रम दिन –ब–दिन गिरता जा रहा है । ठंढ़ बढ़ने के साथ ही तापक्रम में गिरावट आई है ।
सोमवार की सुबह पौने ९ बजे काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ८ डिग्री सेल्सियस मापन किए जाने की जानकारी मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने दी है । ०८१ साल शुरु होने के बाद से काठमांडू में मापा गया सबसे कम तापक्रम है ।
रविवार (कल) इसी समय में काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ८.२ डिग्री सेल्सियस था । शनिवार को काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ९.३ डिग्री सेल्सियस मापने की जानकारी महाशाखा ने दी है । महाशाखा ने सोमवार की सुबह सार्वजनिक किए गए देश के १६ स्थानों का विवरण में से जुम्ला का न्यूनतम तापक्रम सबसे कम –४.७ डिग्री सेल्सियस है । रविवार को जुम्ला का न्यूनतम तापक्रम –३.८ डिग्री सेल्सियस था । शनिवार को जुम्ला का न्यूनतम तापक्रम –३.१ डिग्री सेल्सियस मापन किए जाने की जानकारी महाशाखा ने दी है ।
सोमवार डडेलधुरा का न्यूनतम तापक्रम ५.९, ताप्लेजुङ का ७.८, वीरेन्द्रनगर का ८.७, ओखलढुंगा का न्यूनतम तापक्रम ८.८ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया है । रविवार को डडेलधुरा का न्यूनतम तापक्रम ६, ताप्लेजुङ का ९.५, वीरेन्द्रनगर का ८.३, ओखलढुंगा का न्यूनतम तापक्रम ९.१ डिग्री सेल्सियस मापन किए जाने की जानकारी महाशाखा ने दी है ।
महाशाखा प्रत्येक दिन सुबह पौने ९ बजे न्यूनतम और शाम पौने ६ में मापन किए अधिकतम तापक्रम का विवरण वेबसाइट द्वारा सार्वजनिक करती आई है ।

Source : https://www.himalini.com/189593/09/25/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be