एमसीसी अन्तर्गत निर्माण होनेवाला ४०० केभी प्रसारण लाइन के लिए टेन्डर आह्वान
काठमांडू, २७ नवम्बर । मिलिनियम च्यालेन्स कर्पोरेसन (एमसीसी) अन्तर्गत निर्माण होनेवाला ४०० केभी विद्युत प्रसारण लाइन निर्माण के लिए एमसीए नेपाल ने टेन्डर आह्वान किया है । एमसीए नेपाल ने आज एक सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करते हुए कहा है कि प्लान्ट डिजाइन, आपूर्ति, वितरण, स्थापना और परीक्षण के लिए गोप्य शिलबन्दी बोलपत्र (टेन्डर) आह्वान किया जाता है । यह २ सौ ९७ किलोमिटर लम्बी प्रसारण लाइन है ।
स्मरणीय है, एमसीए नेपाल ने इससे पहले भी इसतरह की टेन्टर आह्वान किया था । लेकिन बोलपत्र दाताओं की ओर से उच्च लागत प्रस्ताव होने के कारण टेन्डर प्रक्रिया को रद्द किया गया था । इसीलिए प्रसारण लाइन परियोजना के लिए पुनः नयां टेन्डर आह्वान किया गया है । १३५ किलोमिटर लम्बी प्रसारण लाइन निर्माण के लिए चार खण्ड में परियोजना को विभाजित किया गया है । उसमें से न्यू बुटवल–गोरखपुर (१८ किलोमिटर, नेपाल की ओर) का टेन्डर प्रक्रिया पूरा हो चुका है ।