लामिछाने को आज पोखरा से काठमांडू लाया जा रहा है

काठमांडू, मंसिर ११ – सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में गिरफ्तार रास्वपा के सभापति रवि लामिछाने को आज पोखरा से काठमांडू लाया जा रहा है । काठमांडू जिला सरकारी वकिल के कार्यालय में बयान के लिए लामिछाने को लाया जा रहा है । उन्हें आज अब से कुछ ही देर बाद बुद्ध एयर की उड़ान से काठमांडू लाया जा रहा है । उन्हें शायद बयान के संदर्भ में दो या तीन दिन काठमांडू में रहना होगा ।
सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में अनुसन्धान के लिए कात्तिक २ गते को काठमांडू से उन्हें गिरफ्तार किया गया था और हाल में वो जिला पुलिस कार्यालय कास्की की हिरासत में है । उनसे सहकारी धोखाधड़ी, संगठित अपराध एवं सम्पत्ति शुद्धीकरण सम्बन्धी अनुसन्धान किया जा रहा है । लामिछाने को पिछली बार मंसिर ९ गते १५ दिन के लिए समय सीमा बढ़ा दी गइ है ।
लामिछाने के साथ ही छविलाल जोशी और कुमार रम्तेल भी सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में गिरफ्तार हैं । वें भी जिला पुलिस कार्यालय कास्की की हिरासत में हैं ।

Source : https://www.himalini.com/189657/08/26/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be