संविधान संशोधन के लिए कांग्रेस–एमाले बीच विचार–विमर्श हो रही हैः कांग्रेस महामन्त्री थापा

गगनकुमार थापा, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २७ नम्बर । नेपाली कांग्रेस के महामन्त्री गगन कुमार थापा ने कहा है कि सत्ताधारी प्रमुख दो पार्टी नेपाली कांग्रेस और नेकपा एमाले के बीच संविधान संशोधन संबंधी विषय को लेकर निकट भविष्य में ही विचार–विमर्श होने जा रही है । आज बुधबार बिराटनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया । महामन्त्री थापा का कहना है कि संविधान संशोधन संबंधी विषय में कांग्रेस–एमाले के बीच साझा साधारणा बनने के बाद अन्य दलों के साथ भी इस विषय को लेकर विचार–विमर्श की जाएगी ।
महामन्त्री थापा के अनुसार आज शाम सात सूत्रीय सम्झौता कार्यान्वयन के लिए गठित संयन्त्र का बैठक होने जा रहा है और बैठक का एक एजेंडा संविधान संशोधन के लिए साझा धारणा निर्माण को लेकर भी है । उन्होंने कहा– ‘संयन्त्र का बैठक आज होने जा रहा है और बैठक का एक एजेंडा संविधान संशोधन भी है । संविधान संशोधन को लेकर दो प्रमुख दलों के बीच साझा धारणा निर्माण करना भी है ।’
महामन्त्री थापा ने कहा है कि दो दलों के बीच विचार–विमर्श शुरु होने से पहले इस विषय को लेकर कांग्रेस और एमाले में अलग–अलग बहस हो चुका है । उन्होंने यह भी कहा है कि संविधान संशोधन संबंधी बहस सड़क में होनेवाला बहस नहीं है । महामन्त्री थापा के अनुसार कांग्रेस और एमाले के बीच साझा धारणा निर्माण होने के बाद संविधान निर्माण के लिए महत्वपूर्ण योगदान करनेवाली राजनीतिक शक्ति माओवादी और मधेश केन्द्रीत दलों के साथ भी इस विषय को लेकर विचार–विमर्श की जाएगी ।

Source : https://www.himalini.com/189743/15/27/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582