सभामुख देवराज घिमिरे ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

काठमांडू, मंसिर १० – कंबोडिया की पाँच दिवसीय यात्रा में गए सभामुख देवराज घिमिरे ने प्रधानमन्त्री और उच्च सदन सीनेट के अध्यक्ष सम्देच हुन मानेट से शिष्टाचार मुलाकात की है ।
प्रधानमन्त्री सम्देच हुन मानेट के साथ कंबोडिया के पिस पैलेस में हुए इस मुलाकात में दोनों देश के बीच के ऐतिहासिक संबंध को नई उँचाइ में लाने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई है । ये जानकारी सभामुख के सचिवालय ने दी है ।
मुलाकात में सभामुख घिमिरे ने नेपाल के बुद्ध की जन्मस्थल लुम्बिनी और कंबोडिया के अंगकोर से हिन्दू तथा बौद्ध सम्पदाओं के प्रवर्द्धन करने के लिए प्रत्यक्ष हवाई सेवा शुरु करने पर भी जोड दिया । सभामुख घिमिरे का विश्वास है कि इससे धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक आदानप्रदान को और भी प्रोत्साहन मिलेगा । नेपाल और कंबोडिया के बीच २०७५ साल में ही हवाई समझौता हुआ था ।
मुलाकात में दोनों देश के नागरिकों के बीच आदानप्रदान के कार्यक्रम को बढ़ावा देने के बारे में भी बातचीत हुई । सभामुख घिमिरे ने नेपाल भ्रमण के लिए कंबोडिया के प्रधानमन्त्री को औपचारिक निमन्त्रण भी दिया है ।

प्रधानमन्त्री मानेट ने निमंत्रण को स्वीकार किया और कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि वो नेपाल भ्रमण में आए । इस मुलाकात को दोनों देश के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक सहकार्य को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रुप में देखा जा रहा है ।
पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करते हुए कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह पहुँचे सभामुख रविवार को सहिष्णुता और शान्ति के लिए अन्तर्राष्ट्रीय संसद के ११ वें पूर्ण सत्र में सम्बोधन किया था । सभामुख मंगलवार की शाम को वापस स्वदेश लौटेंगे ।

 

Source : https://www.himalini.com/189596/10/25/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2596-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%2598%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595-2