सभामुख ने संसदीय समिति के सभापति और प्रमुख दल के प्रमुख सचेतकों की बैठक बुलाई
काठमांडू, कार्तिक ६ – सभामुख देवराज घिमिरे ने ६ संसदीय समिति के सभापति और प्रमुख दल के प्रमुख सचेतकों के साथ एक बैठक बुलाई है । संसद के आगामी अधिवेशन में बिजनेस का अभाव नहीं होने देने के उद्देश्य से सभामुख ने समिति के सभापतियों और प्रमुख दल के प्रमुख सचेतकों को बाचतीच करने के लिए बुलाया है । ये जानकारी सभामुख के सचिवालय ने दी है । बैठक आज सुबह साढेÞ ११ बजे बुलाई गई है ।
सभामुख घिमिरे ने राज्य व्यवस्था तथा सुशासन समिति, पूर्वाधार विकास समिति, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सूचना प्रविधि समिति, उद्योग तथा वाणिज्य और श्रम तथा उपभोक्ता हित समिति, कानून, न्याय तथा मानव अधिकार समिति और अर्थ समिति के सभापतियों को बैठक में बुलाया है ।
इसी तरह नेकपा एमाले के मुख्य सचेतक महेश कुमार बर्तौला, कांग्रेस प्रमुख सचेतक श्यामकुमार घिमिरे, माओवादी केन्द्र के प्रमुख सचेतक हितराज पाण्डे, राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के प्रमुख सचेतक सन्तोष परियार और राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी के प्रमुख सचेतक ज्ञानबहादुर शाही को भी सभामुख ने बुलाया है ।