एन्फा को एएफसी मेंबर एसोसिएशन ऑफ द ईयर अवार्ड
काठमांडू, कार्तिक १४ – अखिल नेपाल फुटबॉल संघ (एन्फा) को एएफसी मेंबर एसोसिएशन ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है ।
एएफसी द्वारा वार्षिक अवार्ड कार्यक्रम में मंगलवार एन्फा को गोल्ड क्याटेगोरी अन्तर्गत मेंबर एसोसिएशन ऑफ द ईयर अवार्ड प्राप्त करने की जानकारी एन्फा ने दी है । दक्षिण कोरिया के क्युङ हि युनिवर्सिटी के ग्राण्ड पिस पैलेस में हुए कार्यक्रम में एन्फा अध्यक्ष पंकज विक्रम नेम्वाङ ने इस अवार्ड को ग्रहण किया । एएफसी मेंबर एसोसिएशन ऑफ द ईयर अन्तर्गत प्लाटिनम क्याटेगोरी का अवार्ड जापान फुटबॉल संघ और डायमण्ड क्याटेगोरी का अवार्ड थाईलैंड फुटबॉल संघ ने प्राप्त किया । इसी तरह रुबी क्याटेगोरी का अवार्ड लाओस फुटबॉल संघ ने प्राप्त किया । एएफसी रिजनल एसविएसन ऑफ द ईयर का अवार्ड सेन्ट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन (काफा) को मिला । एन्फा ने बताया कि फिफा और एएफसी के सिद्धान्तों के अनुरूप अपने विधान और संहिता विकास कर सुशासन के उच्चतम स्तर कायम कर उसने यह अवार्ड प्राप्त किया है ।
एएफसी के वार्षिक अवार्ड कार्यक्रम में वर्ष के उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रशिक्षक आदि विभिन्न अवार्ड वितरण किया गया ।
कतार के अक्रम अफिफ को पुरुष की ओर से एएफसी प्लेअर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला तो वहीं महिला की ओर से जापान की किको सेइके को अवार्ड मिला । इसी तरह एएफसी कोच ऑफ द ईयर पुरुष की ओर से जापान के गो ओइवा तथा महिला की ओर से दक्षिण कोरिया के पार्क योङ जोउङ को मिला ।